Devi Skandamata Ki Aarti | देवी स्कंद माता की आरती |Navratri Ke Panchve Din Kare Maa Skandamata Ki Aarti

देवी स्कंद माता की आरती | Devi Skandamata Ki Aarti |Navratri Ke Panchve Din Kare Maa Skandamata Ki Aarti

देवी स्कंद माता की आरती

नवरात्री के दिनों में पंचम दिवस पर जिन देवी की उपासना होती है वो है माता स्कन्दमाता इन्हे पार्वती माता के नौ अवतारों में से पंचम अवतार माना गया है और नवरात्री के पंचम दिवस में माता स्कन्दमाता के पूजन का विधान है 

जय तेरी हो स्कन्द माता आरती देवी स्कन्दमाता को समर्पित है जो देवी पार्वती के नौ अवतारों में से एक हैं और उनकी पूजा नवरात्रि के पांचवें दिन की जाती है।

नवरात्री के छठे दिन होती है इन माता की पूजा

देवी स्कंद माता की आरती

जय तेरी हो स्कन्द माता।

पांचवां नाम तुम्हारा आता॥

सबके मन की जानन हारी।

जग जननी सबकी महतारी॥

तेरी जोत जलाता रहूं मैं।

हरदम तुझे ध्याता रहूं मै॥

कई नामों से तुझे पुकारा।

मुझे एक है तेरा सहारा॥

कही पहाड़ों पर है डेरा।

कई शहरों में तेरा बसेरा॥

हर मन्दिर में तेरे नजारे।

गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥

भक्ति अपनी मुझे दिला दो।

शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो॥

इन्द्र आदि देवता मिल सारे।

करे पुकार तुम्हारे द्वारे॥

दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए।

तू ही खण्ड हाथ उठाए॥

दासों को सदा बचाने आयी।

भक्त की आस पुजाने आयी॥

Leave a comment